Bajaj Mini Fan
साथियों गर्मी का मौसम शुरू हो गया है अप्रैल का महीना का शुरू होते ही तेज गर्मी शुरू हो गयी है हम सभी के घर में छोटे बच्चे होते हैे और जब लाईट चली जाती है और जब बच्चे सो रहे होते हैं तो ऐसे में वह गर्मी के कारण तुरन्त उठ जाते हैं क्योंकि हम सभी के घर में इन्वर्टर नहीं होते हैं।
मेरे भी दो बच्चे हैं एक दिन मैने बैटरी से चलने वाली मिनी फैन को Amazon पर Search किया मैंने बहुत सारे पंखा देखा यह मुझे अच्छा लगा तब मैंने इसे आर्डर किया यह मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि यह मोबाईल से चार्ज हो जाता है और कम स्पीड में 3 घंटे चल जाते हैं और यह Bajaj कम्पनी का है इसलिये मैने इसे एक और आर्डर किया । और मैं इसे पिछले एक साल से चला रहा हूँ अच्छा चल रहा है कोई परेशानी नहीं है।
चाहें तो आप भी इसे मंगा सकते हैं।
Amazon पर इसे Search करने और अधिक जानकारी के लिये इस पर क्लिक करें।
इसे Amazon पर Search करने और अधिक जानकारी के लिये आप किसी भी Image पर क्लिक कर सकते हैं।